पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
पूल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पुल निर्माण कार्य को बंद करा दिया.
मरकच्चो. मरकच्चो मध्य पंचायत अंतर्गत पांडेयडीह में पंचखेरो नदी पर मे रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से बनाये जा रहे पूल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पुल निर्माण कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य में घटिया गिट्टी के अलावा कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग हो रहा है. ग्रामीण खेवन यादव, काली महतो, रामचंद्र यादव, मनोज पांडेय, मथुरा महतो, त्रिपुरारी पांडेय, महावीर पांडेय, मुरली यादव, परमेश्वर यादव, पवन यादव, मुन्ना यादव आदि ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों को भी इस बात से अवगत कराया जायेगा. ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य बंद किये जाने की सूचना पर जेइ सत्येंद्र कुमार निर्माण स्थल पर पहुंचे व आश्वासन के बाद पुनः निर्माण कार्य शुरू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
