वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को कुचला, मौत

प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया व कोदरकट गांव के बीच एनएच-22 पर शुक्रवार की अहले सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक अज्ञात व्यक्ति को बुरी तरह कुचलकर फरार हो गया.

By VINAY PANDEY | September 26, 2025 7:36 PM

बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया व कोदरकट गांव के बीच एनएच-22 पर शुक्रवार की अहले सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक अज्ञात व्यक्ति को बुरी तरह कुचलकर फरार हो गया, जिससे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रशासनिक स्तर से पहचान करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक विक्षिप्त हालत में कई दिनों से इसी क्षेत्र में भटक रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है