Jehanabad : चाचा व चचेरा भाई पर जान मारने का आरोप
शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी गिरजेश कुमार ने अपने चाचा सियाराम सिंह व चचेरा भाई गौरव कुमार पर जान मारने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी गिरजेश कुमार ने अपने चाचा सियाराम सिंह व चचेरा भाई गौरव कुमार पर जान मारने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं शनिवार की रात खाना खाकर अपने दालान पर बैठा हुआ था, तभी उपरोक्त दोनों लोग आए और मुझे गंदी-गंदी गाली-गलौज करने लगे. गाली-गलौज देने से जब मना किया तो उपरोक्त लोगों ने मेरा कॉलर पकड़ कर नदी की तरफ ले जाने लगे. मैं शोर मचाया तो मुझे छोड़कर भाग निकले.
एसआइआर को लेकर चलाया गया अभियान
जहानाबाद नगर. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के जिला सचिव राजू कुमार के नेतृत्व में एसआईआर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. ओबीसी एवं डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावास में काफी संख्या में छात्रों संपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें 18 वर्ष हो गये, सभी छात्र-छात्रा के नाम जोड़ने की अपील की गयी. पूर्व में जुड़े अपने माता-पिता, भाई-बहन का लिस्ट में नाम चेक करने की अपील किया. किसी तरह की त्रुटि को ठीक करा ले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
