Jehanabad : कानचक से लावारिस पिकअप वैन बरामद

भेलावर ओपी की पुलिस में कानचक गांव के समीप से लावारिस हालत में एक पिकअप वैन बीआर 1एजे 5249 को बरामद किया है.

By MINTU KUMAR | August 31, 2025 10:48 PM

काको. भेलावर ओपी की पुलिस में कानचक गांव के समीप से लावारिस हालत में एक पिकअप वैन बीआर 1एजे 5249 को बरामद किया है. ानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख एक पिकअप चालक अपनी गाड़ी को कानचक गांव के समीप छोड़कर भाग निकला. पुलिस काफी देर तक वाहन चालक की तलाश करती रही, जब कोई वाहन की सुध नहीं ली तो पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली. हालांकि तलाशी के क्रम में वाहन से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ तो पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगाकर उसके मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि यह गाड़ी पटना के गौरीचक थाना के अजीलचक से कुछ देर पहले ही चोरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है