धूमधाम से मना पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस, निकाली गयी जुलुस-ए-मोहम्मदी

स्लाम धर्म के पहले व अंतिम पैगंबर एवं पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस शुक्रवार को शहर समेत जिले भर में धूमधाम से मनाया गया.

By VINAY PANDEY | September 5, 2025 7:20 PM

सीतामढ़ी. इस्लाम धर्म के पहले व अंतिम पैगंबर एवं पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस शुक्रवार को शहर समेत जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर पैगंबर साहब को याद कर उनके नाम पर कलाम पढ़ा. विधि व्यवस्था को लेकर तमाम जगहों पर पुलिस प्रशासन के लोग तत्पर दिखे. इस दौरान उन्होंने लोगों को हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. नगर के मुर्गिया चक से ईद मिलादुन्नबी पर निकली जुलूस में मौलाना असलम कादरी, मौलाना तैयब, हाफिज वलीउर रहमान, तौकीर अनवर उर्फ सिकंदर, पत्रकार मो अरमान अली, मो ताहिर उर्फ छोटे बाबू, अब्दुल खालिक, मो जमीर अख्तर, मेयर प्रतिनिधि सह जदयू नेता आरिफ हुसैन, पूर्व पार्षद आफताब अंजुम बिहारी, नेयाज खान, मोजीबुर रहमान, मजहर खान व पूर्व मुखिया सह जनसुराज पार्टी नेता जियाउद्दीन खां समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है