Jehanabad : आर्म्स एक्ट के आरोपित सहित दो गिरफ्तार

विशुनगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने शेरपुर गांव में छापेमारी कर लाल वारंटी मनसुल यादव को गिरफ्तार किया है.

By MINTU KUMAR | September 1, 2025 10:54 PM

मखदुमपुर. विशुनगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने शेरपुर गांव में छापेमारी कर लाल वारंटी मनसुल यादव को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिन पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट निर्गत किया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि तोतवाबिगहा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी बजरंगी कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बजरंगी कुमार के विरुद्ध पूर्व में हथियार लहराते एवं गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया था जिसे लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें वह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है