सीएम के आगमन को ट्रैफिक डीएसपी ने जारी किया रूट चार्ट
सीएम के आगमन को ट्रैफिक डीएसपी ने जारी किया रूट चार्ट
कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटिहार जिले के समेली प्रखंड में आगमन को लेकर शनिवार को यातायात व्यवस्था का संचालन वैकल्पिक मार्गों से होगा. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने रूट चार्ट जारी करते हुए बताया पूर्णिया की ओर से नवगछिया की ओर जाने वाली सभी छोटे एवं बड़े वाहन पूर्णिया से बनमनखी जानकीनगर, मुरलीगंज से बायें होकर बिहारीगंज उदाकिशनगंज, पुरैनी, चौसा, एनएच 131 के रास्ते नवगछिया जीरो माइल जायेगी. कटिहार की ओर से नवगछिया की ओर जाने वाली सभी छोटे एवं बड़े वाहन कटिहार से एनएच-81 के रास्ते खेरिया होते हुए गेड़बाड़ी चौक तक जायेगी. फिर गेड़ाबाड़ी चौक से दाहिने होकर पूर्णिया होकर बिहारीगंज उदाकिशनगंज पुरैनी, चौसा एनएच 131 के रास्ते नवगछिया जीरो माईल जायेगी. नवगछिया की ओर पूर्णिया आने वाली सभी छोटे एवं बड़े वाहन नवगछिया जीरो माईल से बायें होकर चौसा, एनएच-131 पुरैनी, उदाकिशनगंज, विहारीगंज, मुरलीगंज से दायें होकर जानकीगगर, बनमनखी के रास्ते पूर्णिया की ओर जायेगी. नवगछिया की ओर से कटिहार की ओर आने वाली सभी छोटे एवं बड़े वाहन नवगछिया जीरो माईल से बायें होकर चौसा एनएच-131 पुरैनी, उदाकिशनगंज बिहारीगंज, मुरलीगंज से दायें होकर जानकीनगर बनमनखी पूर्णिया से एनएच-131 बेलोरी के रास्ते कटिहार की ओर आयेगी. कुरसेला चौक से चांदपुर चौक, नरेहिया गांव की ओर जाने वाली सभी छोटी बड़ी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. पोठिया बाजार से चांदपुर चौक, नरेहिया गांव की ओर जाने वाली, टिकापट्टी की ओर से चांदपुर चौक, नरेंहिया गांव की ओर जाने वाली सभी छोटी बड़ी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधत रहेगी. जबकि आवश्यक सेवाएं एम्बुलेंस अग्निशमन वाहन का परिचालन जारी रहेगी. कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी यात्रियों एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से तदनुसार यात्रा करें. उपरोक्त अवधि के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समेली आगमन के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुलभ एवं सुमचित बनाये रखने की दिशा में आपका सहयोग अपेक्षित है. सद्दाम हुसैन, ट्रैफिक डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
