दुर्गापूजा के दौरान जिले में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा

-डीएम व एसपी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 25, 2025 8:12 PM

चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल रहेंगे तैनातअररिया. जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष व संबंधित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक से जुड़े थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जिले में सभी त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाता रहा है. इसमें शांति समिति, पूजा समिति व आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में उचित सहयोग की अपील उन्होंने की. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से भी इसे लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है. विधि व्यवस्था संधारण के संधारण के उद्देश्य से चिह्नित स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त की जा रही है. समिति सदस्यों से पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्राप्त सुझाव को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इस पर उचित कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया. पूजा पंडालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन यंत्र का इंतजाम, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, भीड़-भाड़ वाले मंदिरों में महिला व पुरुषों के लिये अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार का इंतजाम पूजा समितियों की ओर से स्वयंसेवकों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा सहित जिलास्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

———-

शारीरिक शिक्षकों की बैठक में लिए कई निर्णय

अररिया. जिला खेल पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खेल भवन सह व्यायामशाला में जिले के शारीरिक शिक्षकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत व नगर इकाइयों में खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया सहित राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों की शत-प्रतिशत भागीदारी, जिलास्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. संबंधित मामले को लेकर जिला खेल पदाधिकारी ने शारीरिक शिक्षकों को कई जरूरी निर्देश दिये. गौरतलब है कि जिले के सभी ग्राम पंचायत व नगर इकाई में खेल क्लब का अनिवार्य रूप से गठन किया जाना है. जो स्थानीय स्तर पर खेलकूद को बढ़ावा देने में सहयोग देंगे. वहीं जिलास्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता आगामी 06 अक्टूबर से अररिया कॉलेज स्टेडियम, सुभाष स्टेडियम, खेल भवन सह व्यायामशाला, इंडोर स्टेडियम व एचई हाई स्कूल मैदान में खेला जायेगा. इसमें नवोदय व केंद्रीय विद्यालय को छोड़ कर सभी निजी विद्यालयों के अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 के प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है