आग से तीन घर जले, 40 हजार नकद खाक

हरदा

By Abhishek Bhaskar | September 25, 2025 5:53 PM

हरदा. केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत के बोचाई कान्ही वार्ड 04 में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई .इस घटना में एक परिवार के तीन घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह अग्निपीड़ित मजरा निवासी रितु देवी पति दीपक राय के घर अचानक आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. जबतक कोई कुछ समझ पाते तबतक में तीन घर जलकर राख हो गये. साथ ही घर में रखे 40,000 रुपए नगद,वस्त्र,बर्तन,अनाज, जमीन कागजात ,शैक्षणिक जरूरी कागजात आदि खाक हो गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना मिलते ही मजरा राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर क्षति का आकलन किया . मजरा मुखिया प्रतिनिधि रागिब हसन, उप प्रमुख विजय शर्मा,जदयू नेता आशीष कुमार ने अंचलाधिकारी केनगर से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है