बांकुड़ा : फिर झाड़ियों से मिली नवजात बच्ची
जिले में एक बार फिर नवजात बच्ची को झाड़ियों से जिंदा बरामद किया गया. बुधवार दोपहर हिरबांध थाना क्षेत्र के तिलाबोनी गांव में सड़क किनारे झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बच्ची को देखा और उसे बचाया.
बांकुड़ा.
जिले में एक बार फिर नवजात बच्ची को झाड़ियों से जिंदा बरामद किया गया. बुधवार दोपहर हिरबांध थाना क्षेत्र के तिलाबोनी गांव में सड़क किनारे झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बच्ची को देखा और उसे बचाया. प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बच्ची की उम्र 7 से 10 दिन बतायी है और कहा कि वह आश्चर्यजनक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल उसे चाइल्ड हेल्पलाइन और जिला बाल कल्याण संघ की देखरेख में सौंप दिया गया है.पिछले महीने भी मिली थी नवजात बच्ची
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पिछले एक महीने में दूसरी घटना है. 25 अगस्त 2025 को बांकुड़ा ब्लॉक नंबर 1 के अंचुरी गांव से एक नवजात बच्ची बोरे में बंद अवस्था में मिली थी. उस समय भी बच्ची को सुरक्षित बचाकर बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
लगातार घटनाओं से चिंता में लोग
जिले में नवजात बच्चियों को झाड़ियों या सड़क पर छोड़ देने की घटनाओं ने समाज के विभिन्न तबकों में चिंता पैदा कर दी है. इससे पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में बांकुड़ा सदर थाना क्षेत्र के बागा गांव से डेढ़ साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी. तीन दिन बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
