Bokaro News : हजारी पंचायत में सात दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप
Bokaro News : हजारी पंचायत क्षेत्र में सात दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है.
ललपनिया, गोमिया प्रखंड के हजारी, खुदगड्डा, खुदगड्डा नयी बस्ती, अंबाटोला, गरिवाडीह, सुइयांडीह, प्रजापति टोला, नायक टोला आदि में सात दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है. ये क्षेत्र खुदगड्डा-हजारी पेयजल आपूर्ति योजना से जुड़े हैं. योजना से जुड़े कर्मियों का कहना है उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. इसके कारण हमलोग काम नहीं कर रहे हैं. इधर, सात दिनों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी चुप हैं. हमलोग साइकिल व सिर पर ढोकर पानी ला रहे हैं. दुर्गा पूजा को लेकर घरों में सफाई हो रही है, लेकिन पानी की किल्लत है. ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं हो रही है.
गंदे पानी की हो रही आपूर्ति, लोगों में आक्रोश
कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी, वाशरी और जीएम यूनिट की विभिन्न कॉलोनियों व आसपास के गांवों में कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है. बोडिया दक्षिणी मुखिया तरुलता देवी ने इस संबंध में कथारा जीएम को पत्र प्रेषित किया है. इसमें कहा कि कथारा कोलियरी व वाशरी जलापूर्ति विभाग द्वारा फिल्टर प्लांट से बिना साफ किये मटमैला पानी की आपूर्ति की जा रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. तत्काल इस पर कार्यवाही की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
