जर्जर सड़क के खिलाफ ग्रामीणों ने किया अवरोध
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के कर्जना चट्टी के पास बर्दवान कटवा सड़क की बेहाल अवस्था को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क अवरोध कर विक्षोभ जताया.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के कर्जना चट्टी के पास बर्दवान कटवा सड़क की बेहाल अवस्था को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क अवरोध कर विक्षोभ जताया. बुधवार सुबह से ही स्थानीय लोगों ने अविलंब सड़क की जर्जर हालत को लेकर मरम्मत की मांग की.स्थानीय लोगों का आरोप है कि हजारों की संख्या में उक्त सड़क से वाहनों का आवागमन होता है. पर मौजूदा प्रशासन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. कई बार सड़क मरम्मत की अपील की गयी, पर अब तक इस दिशा में जमीन पर कुछ भी होता हुआ नहीं दिखा. दुर्गापूजा में दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की गयी. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर इस दिशा में संबद्ध अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया, तब पथावरोध थमा और वहां से आवाजाही सामान्य हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
