महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार लगातार कर रही कार्य

प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी संख्या में जीविका दीदी और महिलाएं उपस्थित थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुना

By SUJIT KUMAR | September 26, 2025 5:51 PM

दाउदनगर. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से राशि अंतरण कार्यक्रम को महिलाओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा और सुना. प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी संख्या में जीविका दीदी और महिलाएं उपस्थित थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुना. मौके पर प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल, बीडीओ मो जफर इमाम, मुखिया शशिभूषण सिंह, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य प्रशांत कुमार तांती, जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, बीएओ अनिल कुमार, जीवीका बीपीएम अरुण कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर प्रीति सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. जीविका बीपीएम द्वारा बताया गया कि इस योजना से दाउदनगर प्रखंड में 21 हजार लोगों को जोड़ा गया है, जिनमें से 13900 के खातों में राशि सीधे आधार लिंक के माध्यम से पहुंची है. 87.49 प्रतिशत खाते में राशि आ गयी है. जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें तत्काल आधार लिंक कराने के लिए कहा गया है. अब नए आवेदकों की पहचान ग्राम संगठन करेगा और पात्र उम्मीदवारों को जोड़ा जायेगा. जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. महिलाओं के लिए आरक्षण लागू किया गया. महिलाओं की सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी बढ़ी है. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह ने कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन और सामाजिक सम्मान की एक नई शुरुआत हुई है. इस योजना के माध्यम से महिलाएं सिलाई-बुनाई, खेती, पशुपालन जैसे छोटे और मध्यम व्यवसाय शुरू कर सकेंगी. इससे न केवल उनकी व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है