बैंक ऑफ इंडिया की पहल से लगेगा जन सुरक्षा शिविर

6 सितंबर को पंचायत भवन डुमरिया में होगा आयोजन

By SANJEET KUMAR | September 1, 2025 11:26 PM

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार बैंक ऑफ इंडिया, मोतिया डुमरिया शाखा द्वारा 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को पंचायत भवन डुमरिया में जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर ग्राहकों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं का लाभ दिलाने और आवश्यक अद्यतन कार्य हेतु आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर के माध्यम से बैंक के समस्त ग्राहकों के लिए री-केवाईसी का नवीनीकरण, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता अद्यतन एवं नामांकन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में नामांकन आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बैंक प्रबंधन का उद्देश्य इन योजनाओं के माध्यम से सरकारी लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. बैंक ऑफ इंडिया, मोतिया डुमरिया शाखा ने सभी खाताधारकों से अपील किया है कि वे निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का अद्यतन करायें और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त करें. शिविर से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ग्राहक बैंक ऑफ इंडिया मोतिया डुमरिया शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है