चेन स्नेचर गया जी से गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के शातिर को गया जी से गिरफ्तार किया है. शातिर की पहचान रिंकु पंडित उर्फ बकरचोरवा के तौर पर हुई है
औरंगाबाद ग्रामीण.
नगर थाने की पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के शातिर को गया जी से गिरफ्तार किया है. शातिर की पहचान रिंकु पंडित उर्फ बकरचोरवा के तौर पर हुई है. गयाजी शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी भैरो स्थान का रहने वाला है. शातिर रिंकू पंडित के खिलाफ गयाजी के अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज हैं. इसके अलावा औरंगाबाद और जहानाबाद में भी केस दर्ज है. गयाजी के टॉप टेन अपराधियों की सूची में वह शामिल है. पूछताछ के दौरान उसने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को अपराधियों ने विधायक आनंद शंकर सिंह के घर के पास एक महिला का चेन छीन लिया था. पीड़िता गणपत तेंदुआ गांव निवासी रिशु कुमारी ने थाने में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया. साक्ष्य संकलन के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची. इस मामले में गयाजी से तीन चेन स्नेचर्स और लूट के जेवरात खरीदने वाले एक आभूषण धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
