बाघमुंडी के कुएं में गिरा हाथी का शावक वन विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला

जिले के बाघमुंडी ब्लॉक अंचल के गंधुड़ी गांव में मंगलवार रात एक हाथी का शावक सिंचाई कुएं में गिर गया. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. करीब ढाई साल का यह शावक अपने झुंड के साथ झारखंड की ओर जा रहा था, तभी गांव के पास बने गहरे कुएं में गिर पड़ा.

By AMIT KUMAR | September 24, 2025 9:56 PM

पुरुलिया.

जिले के बाघमुंडी ब्लॉक अंचल के गंधुड़ी गांव में मंगलवार रात एक हाथी का शावक सिंचाई कुएं में गिर गया. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. करीब ढाई साल का यह शावक अपने झुंड के साथ झारखंड की ओर जा रहा था, तभी गांव के पास बने गहरे कुएं में गिर पड़ा. घटना के बारे में गंधुड़ी गांव के बाशिंदों ने बताया कि देर रात उन्हें हाथियों के लगातार चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी. अपने घरों से बाहर आकर देखा, तो हाथी का शावक यानी बच्चा कुएं में गिर कर फंसा हुआ था और झुंड के बाकी हाथी चारों ओर बेचैनी से घूम रहे थे. उसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को खबर दी.

राहत अभियान

सूचना मिलते ही बाघमुंडी रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची. दो जेसीबी मशीनों की मदद से करीब एक घंटे तक लगातार प्रयास किया गया. आखिरकार शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शावक के बाहर आते ही वह अपने झुंड में शामिल हो गया और हाथियों का समूह आगे बढ़ गया. इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि एक बड़ी दुर्घटना टल गयी.

पृष्ठभूमि व हालिया घटनाएं

पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में जंगली हाथियों का आना-जाना लगातार बढ़ा है. फसलों को नुकसान और मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं यहां आम हो चुकी हैं. पिछले महीने बांकुड़ा जिले में भी एक हाथी का शावक गड्ढे में गिर गया था, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया.

वन विभाग का बयान

वन विभाग ने हाल ही में कहा था कि हाथियों की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. विभाग का मानना है कि हाथियों के झुंड आम तौर पर अपने पारंपरिक रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन खेतों और कुओं के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए खुले कुओं पर ढक्कन लगाने और फेंसिंग जैसी व्यवस्थाएं आवश्यक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है