बराकर में दुर्गापूजा व महाबीरी झंडे को लेकर पुलिस की समन्वय बैठक

बुधवार को बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित सेलिब्रेशन हॉल में दुर्गापूजा व महाबीर झंडा पर्व को लेकर कुल्टी पुलिस की ओर से समन्वय बैठक की गयी.

By AMIT KUMAR | September 24, 2025 9:41 PM

नियामतपुर.

बुधवार को बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित सेलिब्रेशन हॉल में दुर्गापूजा व महाबीर झंडा पर्व को लेकर कुल्टी पुलिस की ओर से समन्वय बैठक की गयी, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, दुर्गापूजा व महाबीर झंडा समितियों के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस ने सरकारी गाइडलाइंस से सबको अवगत कराया और उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को अपने-अपने सुझाव दिये. मौके पर एसीपी (कुल्टी) जावेद हुसैन ने लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए महाबीर झंडा अखाड़ा समितियों से अपील किया कि अखाड़ा निर्धारित समय पर निकालें और समय का सख्ती से पालन करें. जुलूस या शोभायात्रा के लिए किसी नए मार्ग की अनुमति नहीं होगी. बेगुनिया मोड़ पर जाम की स्थिति न बने, इस पर आयोजकों को ध्यान देना होगा. समितियों को अपने वॉलंटियर्स की सूची प्रशासन को पहले ही भेज देनी होगी. उन्होंने लोगो को कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, पुलिस प्रशासन हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है. बैठक में बराकर विद्युत विभाग के प्रभारी ने चिंता जताई कि शहर में जहां-जहां ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, वहां निगम द्वारा डस्टबिन भी रखे गए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस समस्या के समाधान के लिए निगम को पत्र लिखा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूजा के दौरान विभाग की ओर से हर संभव सहयोग किया जायेगा. कार्यक्रम में बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी और चैतन्य मांझी के अलावा समाजसेवी प्रेमनाथ साव, पप्पू सिंह, पार्षद जोगा मंडल, वकील दास, ललन मेहरा, कांग्रेस के हराधन मंडल, विभिन्न चेंबर और दुर्गापूजा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बराकर फांड़ी प्रभारी सुकांत दास, चौरंगी आउटपोस्ट प्रभारी कार्तिक चंद्र भूइ, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, सांकतोड़िया फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजउद्दीन और इलाके के सभी ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है