पथरगामा में एसएमसी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
शिक्षकों को एसएमसी के कार्य, दायित्व एवं भूमिका से कराया परिचित
पथरगामा प्रखंड संसाधन केंद्र पथरगामा में शनिवार को स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों के लिए दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीपीओ) मो. कमालुद्दीन ने किया. प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक राजेश सिंह और सलीमुद्दीन ने संयुक्त रूप से एसएमसी के उद्देश्य, इसकी आवश्यकता, कार्य एवं दायित्व, साथ ही एसएमसी की आहर्ता और गठन प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसएमसी विद्यालय की गुणवत्ता और संचालन में अहम भूमिका निभाती है. कार्यक्रम में मेरा विद्यालय मेरा अभिमान विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गयी, जिसमें यह बताया गया कि विद्यालय ही हमारे गर्व का स्रोत है. सदस्यों ने समूहों में विभाजित होकर विभिन्न गतिविधियों और प्रस्तुतीकरणों के माध्यम से अपनी बात रखी.
एनआरपी 2020 एवं आरटीई 2009 पर भी हुई चर्चा
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनआरपी) 2020 एवं आरटीई एक्ट 2009 के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी, ताकि सदस्यों को नवीनतम शिक्षा नीतियों और अधिकारों की जानकारी हो सके. प्रशिक्षण के दौरान एसएमसी के कार्यों और जिम्मेदारियों के साथ-साथ सदस्यों को विद्यालय के सफल संचालन में उनकी भूमिका का भी बोध कराया गया. इस प्रशिक्षण में प्रखंड के प्रधानाध्यापक एवं सीआरपी ने सक्रिय भागीदारी निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
