सरना एकेडमी में हर्षाेल्लास से मना शिक्षक दिवस

सरना एकेडमी में शिक्षक दिवस उत्साह से मनाया गया

By DINESH PANDEY | September 5, 2025 8:46 PM

खलारी.

सरना एकेडमी में शिक्षक दिवस उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर की गयी. विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, नृत्य और भाषण सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. निदेशक महेंद्र उरांव ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहकर समाज और देश के भविष्य निर्माण में योगदान दें. प्रधानाचार्य गोपाल सिंह और उप-प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर शिक्षक रतन सिंह, रोस्टी मिंज, रोहित साहू, सुरेंद्र चौहान, बलबीर यादव, आजाद सर, रूपाली कुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता उरांव, सगुफ्ता परवीन, नीलू कुमारी, रिया सिन्हा, रिया रौंदा, प्रिया रौंदा, क्रांति हांसदा, गुनगुन कुमारी, खुशी झा व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

05 खलारी 04:- सरना एकेडमी में दीप प्रज्ज्वलित करती शिक्षिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है