शिक्षिका अलबीना भेंगरा को मिला डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड

उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी की वरिष्ठ शिक्षिका अलबीना भेंगरा को रांची सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया.

By DINESH PANDEY | September 26, 2025 7:22 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी की वरिष्ठ शिक्षिका अलबीना भेंगरा को रांची सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह 20 सितंबर को रांची स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था. शिक्षिका के सम्मान में उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुएल ने स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मैडम अलबीना की लंबी सेवाओं और विद्यार्थियों के प्रति उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा. वहीं श्रीमती भेंगरा ने विद्यालय प्रबंधन, सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. विद्यार्थियों को ईमानदारी और कठिन परिश्रम से पढ़ाई करने का संदेश दिया. समारोह में प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुएल, उप प्राचार्या सिस्टर नेली, मुकेश कुमार सिंह, शशि कुमार चौधरी, अल्का राही, शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

26 खलारी02: शिक्षिका अलबीना भेंगरा को सम्मानित करती प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुएल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है