tata motors inter school cross country championship: क्रॉस कंट्री में गुरु गोविंद सिंह व वैली व्यू बना विजेता

सुमंत मूलगावकर स्टेडियम, टेल्को में इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | September 1, 2025 11:06 PM

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सुमंत मूलगावकर स्टेडियम, टेल्को में इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सीनियर बालक वर्ग में गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल (87 अंक) और सीनियर बालिका वर्ग में वैली व्यू (28 अंक) के साथ विजेता बना. इस प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के कुल 446 प्रतिभागियों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में लिटिल फ्लॉवर, हिल टॉप, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, गुलमोहर, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल, शिक्षा निकेतन, एसके पब्लिक स्कूल, गोपबंधु, वैली व्यू, टेल्को उर्दू स्कूल, विवेक विद्यालय, एबीएमपी हाई स्कूल और एमइयू लक्ष्मीनगर स्कूल ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है