फलका में कार्यरत दफादार का आकस्मिक निधन

फलका में कार्यरत दफादार का आकस्मिक निधन

By RAJKISHOR K | September 26, 2025 6:51 PM

फलका फलका थाना में कार्यरत दफादार झकसु पासवान 58 वर्ष रहटा गांव निवासी की शुक्रवार क़ो असामयिक निधन हो जाने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के क्रम में पूर्णिया के निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. जिसके बाद दफादार का शव पैतृक गांव रहटा लाया. दिवंगत झकसु पासवान के आक्समिक निधन बाद उनके पैतृक गांव रहटा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष रवि कुमार राय, पुअनि शमीर कुमार, ब्रजेश कुमार, कुंदन कुमार, चौकीदार मिथिलेश शर्मा, चंदन कुमार सहित सभी पुलिस जवान और थाना के चौकीदार व दफादार ने दिवंगत दफादार को श्रद्धांजलि देते हुए नमन कर सलामी दी. जिला परिषद गायत्री कुमारी, प्रमुख दीपशिखा सिंह, राजेश रंजन, चंदन मंडल, दिलीप यादव आदि ने भी दिवंगत दफादार के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है