समाज में सुधार के लिए मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत : विधायक
दाउदनगर कॉलेज के पीजी सेंटर परिसर में गर्ल्स कॉमन रूम का हुआ शिलान्यास, प्रेमचंद सभागार में राष्ट्र हित में गरीब व वंचितों में शिक्षा के प्रसार में दाउदनगर कॉलेज की भूमिका विषय पर हुई संगोष्ठी
दाउदनगर कॉलेज के पीजी सेंटर परिसर में गर्ल्स कॉमन रूम का हुआ शिलान्यास प्रेमचंद सभागार में राष्ट्र हित में गरीब व वंचितों में शिक्षा के प्रसार में दाउदनगर कॉलेज की भूमिका विषय पर हुई संगोष्ठी दाउदनगर. दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर के पीजी सेंटर परिसर में गर्ल्स कॉमन रूम के शिलान्यास एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने गर्ल्स कॉमन रूम का विधिवत शिलान्यास किया. इसके बाद कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में राष्ट्र हित में गरीब और वंचितों में शिक्षा के प्रसार में दाउदनगर महाविद्यालय की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ. महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालय कुलगीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम ने कहा कि महाविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है और इस कॉमन रूम के निर्माण से छात्राओं को बैठने की सुविधा के साथ-साथ रचनात्मकता एवं विचार-विमर्श के लिए एक सशक्त मंच प्राप्त होगा. संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए हिंदी विभाग के सहायक प्राचार्य आकाश कुमार ने महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा, गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए शिक्षा के महत्व तथा समाज में शैक्षणिक संस्थानों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ ज्योतिष कुमार ने शिक्षा की बदलती आवश्यकताओं एवं दाउदनगर महाविद्यालय की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला. विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण न केवल छात्राओं की बुनियादी आवश्यकता को पूरा करेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करेगा. फ्री क्वालिटी एजूकेशन और फ्री हेल्थ सिस्टम लोगों को मिलना चाहिए. समाज में कुपोषण की समस्या व्याप्त है. सुधार के लिए मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत है. अधिवक्ता अदिति कुमार ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व और महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि जब लड़कियां शिक्षित होंगी, तभी समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्री निवास सिंह व संचालन डॉ रोजी कांत ने किया.मौके पर पीआरओ डॉ देव प्रकाश सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
