सर्दी में निमोनिया से बचाने के लिए बच्चों को लगेगी वैक्सीन

5 साल से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया होने का होता है अधिक खतरासर्द मौसम में शिशुओं को निमोनिया से बचाने में पीसीवी टीका कारगर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसर्दी के

By Kumar Dipu | December 7, 2025 7:22 PM

5 साल से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया होने का होता है अधिक खतरा

सर्द मौसम में शिशुओं को निमोनिया से बचाने में पीसीवी टीका कारगर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सर्दी के मौसम में बच्चों के निमोनिया से पीड़ित होने की अधिक संभावना होती है. इसलिए इस मौसम में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बच्चों में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण निमोनिया है. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण में न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन (पीसीवी) को शामिल किया है. यह टीका निमोनिया से बचाव में असरदार है. निमोनिया एक संक्रामक रोग है जो एक या दोनों फेफड़ों के वायु के थैलों को द्रव या मवाद से भरकर उसमें सूजन पैदा करता है. इससे बलगम वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. निमोनिया साधारण से जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए इस मौसम में शिशुओं को ठंड से बचाना चाहिए.

मंत्रालय की आयी है गाइडलाइन

ठंड शुरू हाेते ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बचाव के मद्देनजर गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत जागरूकता अभियान के साथ पीसीवी वैक्सीन के द्वारा शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करने के लिए कैंपेन चलाया जायेगा. यह ठंड का मौसम जाने तक चलता रहेगा. कार्यपालक निदेशक ने कहा, अभियान का उद्देश्य माता-पिता के बीच निमाेनिया के प्रारंभिक लक्षण व देखभाल, प्रबंधन, सुरक्षात्मक उपाय, राेकथाम, रेफरल व उपचार के पहलुओं पर समुदाय व संस्थान में जागरूकता चलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है