स्नातक सेमेस्टर-2 में अबतक कुल 2,856 नामांकन

स्नातक सेमेस्टर-2 में अबतक कुल 2,856 नामांकनमुंगेर - एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से आरंभ की है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह

By AMIT JHA | April 15, 2025 6:18 PM

स्नातक सेमेस्टर-2 में अबतक कुल 2,856 नामांकन

मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से आरंभ की है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व रजिस्ट्रेशन के लिये विद्यार्थियों को 11 से 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है. वहीं नामांकन व रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 2,856 विद्यार्थियों ने नामांकन व रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें कला संकाय में 2,350, विज्ञान संकाय में 453 तथा वाणिज्य संकाय में 53 विद्यार्थियों ने नामांकन व रजिस्ट्रेशन कराया है.

————————————————-

बीएड पार्ट-1 में 173 तथा पार्ट-2 में 153 ने भरा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर – एमयू ने अपने पांच बीएड कॉलेजों में नामांकित सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-2 के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से आरंभ कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीएड पार्ट-1 व 2 के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के लिये 11 से 16 अप्रैल तक का समय दिया गया है. जबकि विलंब शुल्क के साथ 17 से 19 अप्रैल के बीच समय दिया जायेगा. इसमें बिना विलंब शुल्क विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क ऑनलाइन भरना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 1,500 रूपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर बीएड पार्ट-1 में अबतक कुल 171 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जबकि बीएड पार्ट-2 में अबतक 153 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.

——————————————————

19 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिये आवेदन का मौका

मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें उक्त सत्र के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिये 11 अप्रैल से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 11 से 19 अप्रैल के बीच स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

——————————————————–

आज और कल कैमेस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा

मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 11 अप्रैल से ले रहा है. इसके तहत एमजेसी के कैमेस्ट्री विषय की प्रायोगिक परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज में बुधवार 16 अप्रैल तथा गुरूवार 17 अप्रैल को होगी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा. सूरज कोनार ने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 3.30 बजे तक आरडी एंड डीजे कॉलेज, बीआरएम कॉलेज तथा जेआरएस कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. जबकि 17 अप्रैल को एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर, आरएस कॉलेज, तारापुर तथा एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है