समाजसेवी अजहर इस्लाम ने हजारों लोगों को दी इफ्तारी
पाकुड़. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार को रमजान महीने के अंतिम जुमा पर इफ्तार का आयोजन किया. जानकीनगर के मस्जिदों और अपने आवास में उन्होंने हजारों लोगों को इफ्तारी दी.
पाकुड़. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शुक्रवार को रमजान महीने के अंतिम जुमा पर इफ्तार का आयोजन किया. जानकीनगर के मस्जिदों और अपने आवास में उन्होंने हजारों लोगों को इफ्तारी दी. जानकीनगर के दोनों मस्जिदों में हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ इफ्तारी की. अजहर इस्लाम की ओर से आयोजित इफ्तार में लोगों ने इफ्तारी भी की और नमाज भी अदा की. इस दौरान लोगों को कई पंक्तियों में बैठाया गया. इस दौरान समाजसेवी अली अकबर, समाजसेवी मजहर इस्लाम भी मौजूद थे. अजहर इस्लाम ने बताया कि रमजान के पवित्र माह में हर साल इफ्तारी का आयोजन करते हैं. इसमें बच्चे, बूढ़े सहित सभी नौजवान शामिल होते हैं. हजारों लोग एक साथ इफ्तारी करते हैं. इस्लाम धर्म में रमजान का बहुत ही अहमियत है. इसलिए इस मौके पर सभी गरीब महिलाओं और पुरुषों के बीच नये कपड़े भी वितरित करते हैं, ताकि सभी लोग खुशियों के साथ ईद मना सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
