श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महाप्रसाद किया ग्रहण

पाकुड़िया. बाजार स्थित रामसीता मंदिर प्रांगण में बुधवार को मंदिर समिति की ओर से भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार (जन्मोत्सव) महाभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मोंगलाबांध, परोलिया, चौकिसाल,

By SANU KUMAR DUTTA | August 27, 2025 6:03 PM

पाकुड़िया. बाजार स्थित रामसीता मंदिर प्रांगण में बुधवार को मंदिर समिति की ओर से भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार (जन्मोत्सव) महाभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मोंगलाबांध, परोलिया, चौकिसाल, रामदेवकुंडी, गणपुरा, फुलझींझरी, बड़ा सिंहपुर, बेनाकुड़ा आदि गांवों से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और महाभोज में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीकृष्ण, राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा पर भोग अर्पित करने के साथ हुई. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ. मौके पर मंदिर समिति के शंभु भगत, सोहन प्रसाद भगत, सुबोध भगत, अंगूर गुप्ता, राजेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, गुड्डू चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है