शराब अनलोडिंग में दो वाहन जब्त, चार धंधेबाज गिरफ्तार
डी-41पियर थाना के बड़गांव चौक से पिल्खी रोड में की गयी कार्रवाईशराब माफिया सुमित सिंह कोहरा का फायदा उठाकर फरारट्रक व एक्सयूवी से 56 कार्टन विदेशी शराब की गयी बरामद
डी-41
पियर थाना के बड़गांव चौक से पिल्खी रोड में की गयी कार्रवाईशराब माफिया सुमित सिंह कोहरा का फायदा उठाकर फरार
ट्रक व एक्सयूवी से 56 कार्टन विदेशी शराब की गयी बरामद संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्पाद विभाग की टीम ने पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव चौक से पिल्खी रोड में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शराब अनलोडिंग की सूचना पर की गयी कार्रवाई के दौरान डीसीएम ट्रक व एक्सयूवी जब्त किया गया है.दोनों में लोड 56 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. छापेमारी में ट्रक में बैठे चालक पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के ओल्ड मालदा निवासी विप्लव चटर्जी व खलासी मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना के रोविंद्रों भवन निवासी मीनमय दास के रूप में किया गया है. वहीं, एक्सयूवी कार में बैठे दो शराब धंधेबाज सकरा थाना के महम्मदपुर शिवराम निवासी गौरव मिश्रा व सकरा के ही मोहम्मदपुर सोहन के रहनेवाले साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मुख्य शराब माफिया कोहरे का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो से फरार हो गया. उत्पाद टीम शराब सिंडिकेट में शामिल अन्य बड़े माफिया को चिन्हित करने में जुट गयी है.
देर रात मिली थी सूचना
उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि पियर थाना के बड़गांव चौक से पिल्खी रोड में ट्रक से शराब अनलोड किया जा रहा है. उनकी टीम छापेमारी के लिए निकली. इसमें उनके अलावा इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी शामिल थे. कोहरा के कारण टीम को कार्रवाई के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. टीम जब पहुंची तब डीसीएम व एक्सयूवी कार मौके पर खड़ी मिली. ट्रक में 26 कार्टन व कार में 30 कार्टन शराब रखी हुई थी. ट्रक में सवार बंगाल के दो चालक व खलासी व कार से दो धंधेबाज को दबोचा गया. उत्पाद थानेदार का कहना है कि जब तक टीम पहुंची. उससे पहले माफिया तीन चार-चार पहिया वाहन से शराब अनलोड कर चुके थे. शराब माफिया सुमित सिंह का टीम ने बहुत दूर तक पीछा किया. लेकिन, वह कोहरा का फायदा उठाकर स्कॉर्पियो से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
