Dhanbad News: दुकानदारों ने अवैध वसूली का आरोप लगा पार्क मार्केट में किया हंगामा
Dhanbad News: मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा और शिकायत थाना तक पहुंची. फुटपाथ दुकानदारों ने मंडल और यादव नामक दबंग व्यक्तियों पर अवैध वसूली की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, नगर निगम स्तर से भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
नगर निगम के पार्क मार्केट में नवनिर्मित 16 दुकानों को लेकर विवाद गहराने लगा है. न तो दुकानों की लॉटरी हुई और न ही नीलामी, लेकिन दुकानों पर कब्जा शुरू हो गया है. गुरुवार को फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दुकानदारों का आरोप है कि कुछ दबंग लोग यहां जबरन रंगदारी वसूलते हैं. कई ने नगर निगम कर्मियों पर भी 200 से 500 रुपये प्रतिदिन वसूली करने का आरोप लगाया. फुटपाथ से चौकी हटाने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर के सामने ही विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज के साथ जमकर हो-हंगामा हुआ. मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा और शिकायत थाना तक पहुंची. फुटपाथ दुकानदारों ने मंडल और यादव नामक दबंग व्यक्तियों पर अवैध वसूली की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, नगर निगम स्तर से भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
