व्यवसायी पुट्टु खान की हत्या में संलिप्त शूटर गिरफ्तार

मेहसौल थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की रात व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या मामले में संलिप्त शूटर रंजय कुमार उर्फ रंजन यादव को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | September 26, 2025 7:42 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की रात व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या मामले में संलिप्त शूटर रंजय कुमार उर्फ रंजन यादव को गिरफ्तार किया है. वह सहियारा थाना क्षेत्र के धुमनगर वार्ड नंबर एक निवासी भोला राय का पुत्र है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके द्वारा घटना के समय पहने गये कपड़ा व मोबाइल बरामद किया है. एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. बताया कि 12 जुलाई 2025 को मेहसौल चौक पर हुई वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टु खान हत्याकांड में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के पश्चात उसकी पहचान जेल में बंद अपराधी विक्रम उर्फ विक्की एवं अन्य लोगों से कराने पर फुटेज में दिख रहे अपराधी की पहचान रंजय के अलावा मेजरगंज थाना क्षेत्र के डंगराहा निवासी सीताराम सिंह के पुत्र सत्यम सिंह एवं नगर के आरडी पैलेस के पीछे मोहल्ला निवासी सुरेश राय के पुत्र राकेश राय उर्फ राकेश यादव के रुप में की गयी. गिरफ्तार रंजय ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया है कि राकेश राय, सत्यम, विक्रम कुमार उर्फ विक्की एवं रिशु राज उर्फ करण के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. स्वीकारोक्ति में उसने यह भी खुलासा किया कि विक्की एवं रंजय दोनों मेहसौल थाना क्षेत्रांतर्गत उक्त घटना को अंजाम देने से पूर्व लगभग एक माह तक किराये के मकान में रह रहे थे, जहां इस कांड के नामजद अभियुक्त धनंजय यादव का भी आना जाना होता था. कार्रवाई टीम में मेहसौल थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह पुलिस टीम के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है