profilePicture

सेंट्रल बैंक खगौर का भवन जर्जर, दूसरी जगह होगा शिफ्ट बैंक

लखीसराय. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा खगौर के भवन जर्जर व कम स्पेस होने के कारण दूसरे बैंक में शिफ्ट करने के लिए गयाजी रिजनल अधिकारी ने आदेश जारी किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 22, 2025 9:20 PM
an image

लखीसराय.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा खगौर के भवन जर्जर व कम स्पेस होने के कारण दूसरे बैंक में शिफ्ट करने के लिए गयाजी रिजनल अधिकारी ने आदेश जारी किया है. बैंक को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की सूचना से स्थानीय ग्रामीणों को मिला तो वे सब बैंक प्रबंधक से मिलकर बैंक को अन्यत्र शिफ्ट करने के बदले खगौर में ही दूसरे भवन बैंक को उपलब्ध कराने की बात कही है. ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन से कहा कि बैंक को पंचायत क्षेत्र से बाहर ले जाया गया तो खगौर, वृंदावन, हकीमगंज, महेशलेटा, बंशीपुर, गोड्डीह और केला गद्दी सहित कई गांवों के लोग जुड़े हुए हैं, जिन्हें समस्या होगी और वे सब अपने सभी प्रकार के खाता बंद करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि यह मुख्य सड़क पर स्थित एकमात्र बैंक है, और इस क्षेत्र में किसी अन्य बैंक की शाखा नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय, कर्पूरी छात्रावास और स्थानीय स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्रवृत्ति के लिए इस बैंक से जुड़े है रेलवे कर्मी, पेंशनधारी, दुकानदार और किसान भी इसी शाखा से लेनदेन करते हैं. इस बैंक में हर महीने 50 लाख रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन होता है. ग्रामीणों ने कहा कि यह पंचायत वह है, जिसे 1978 में राष्ट्रपति द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त पुरस्कार मिला था और अब उस पंचायत से बैंक हटा देना ग्राम गौरव का अपमान है. ग्रामीण सुरेश सिंह, रामजी पंडित, नवल कुमार, नंदलाल बनर्जी, भूषण यादव, रविकांत यादव, अरुण मंडल, राम ईश्वर, शंभु रजक, अजीत पटेल और मो जाहिद इमाम ने संयुक्त रूप से कहा कि खगौर में बैंक रहने से बैंक के हित के साथ-साथ स्थानीय लोगों के हित की बात होगी. इधर, समाजसेवी नवल कुमार ने बताया कि सुबह जब बैंक भवन बदलने की विज्ञापन पढ़े तो शाखा प्रबंधक से बातचीत की गयी. उन्हें खगौर में ही विज्ञापन के अनुसार भवन उपलब्ध करा सकते है, इस पर प्रबंधक ने रजामंदी दी है. बैंक मैनेजर धरमजय कुमार ने कहा कि बैंक की वर्तमान इमारत बहुत पुरानी हो चुकी है और मकान मालिक ने शाखा खाली करने को लेकर पत्र लिखा है.
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version