अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी, दो जख्मी

देव थाना क्षेत्र के दधपा मोड़ पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी

By SUJIT KUMAR | September 26, 2025 5:55 PM

देव. देव थाना क्षेत्र के दधपा मोड़ पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार लोगों को मामूली चोटें आयी. घटना दधपा मोड़ के समीप हुई है. स्कॉर्पियो देव की ओर जा रही थी. अनियंत्रित होने के बाद गाड़ी कई बार पलटी मारी और पांच फीट गड्ढे में गिर गयी. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. देव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि अचानक गाड़ी कैसे पलटी इसके बारे में जांच की जा रही है. कोई घायल नहीं हुआ. गाड़ी को थाना लायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है