Sasaram News : नहर में डूबे किशोर की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

सासाराम ग्रामीण. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर में गत शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे किशोर को अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसकी खोज के

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:29 PM

सासाराम ग्रामीण. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर में गत शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे किशोर को अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसकी खोज के लिए शनिवार को एसडीआरफ की टीम पहुंची व तलाश में जुट गयी. किशोर झारखंड राज्य के बोकारो के पालीडिह निवासी रंग बहादुर सिंह यादव का 15 वर्षीय बेटा रवि रंजन बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोर शहर के बेदा स्थित एबी क्रिकेट एकेडमी के हॉस्टल में रहकर क्रिकेट का ट्रेनिंग ले रहा था. शुक्रवार को कुछ दोस्तों के साथ नहर में नहाने चला गया. इसी दौरान वह डूब गया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि किशोर की खोजबीन जारी है. इसके लिए नहर में पानी कम कराया गया है. एसडीआरएफ की टीम कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है