श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया भगवान बलभद्र का वार्षिक पूजनोत्सव

धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाजसेवा के संकल्प के साथ हुआ आयोजन

By ABDHESH SINGH | August 31, 2025 8:49 PM

मंडरो

प्रखंड के मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित धर्मशाला प्रांगण में रविवार को व्याहुत समाज द्वारा अपने कुल देवता भगवान बलभद्र का वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. पूजा-अर्चना का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित राजन पांडेय एवं पिंकू पांडे के द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया. इस अवसर पर मिर्जाचौकी के समाजसेवी भल्टू चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता देवी ने मुख्य यजमान के रूप में भगवान बलभद्र की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा कर समाज के सुख-समृद्धि की कामना की. पूजनोपरांत समाज के लोगों की एक बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें समाज के उत्थान, गरीब तबके की मदद और आपसी एकता बनाए रखने पर बल दिया गया. कार्यक्रम के दौरान व्याहुत समाज के बच्चों द्वारा नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. शाम को उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. पूजनोत्सव के समापन पर भगवान बलभद्र की प्रतिमा को नगर भ्रमण के बाद हाट परिसर स्थित पोखर में विधिवत रूप से विसर्जित किया गया. समाजसेवी भल्टू चौधरी ने जानकारी दी कि यह आयोजन हर वर्ष श्रद्धा और परंपरा के अनुसार किया जाता है और भविष्य में भी इसी प्रकार इसे जारी रखा जाएगा. इस अवसर पर बालेश्वर प्रसाद भगत, श्रीनाथ चौधरी, पलटन भगत, प्रदीप चौधरी, पिंटू भगत, सरोज भगत, अमीत चौधरी, शालिग्राम भगत, डिंपल चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है