रैविमो का डकरा परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना आठ को

डकरा शाखा अध्यक्ष सुनील यादव ने डकरा परियोजना पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है.

By DINESH PANDEY | August 31, 2025 7:47 PM

खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा डकरा शाखा के द्वारा डकरा परियोजना कार्यालय के समक्ष रैयत विस्थापित की समस्याओं को लेकर आठ सितंबर को एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इसको लेकर के डकरा शाखा अध्यक्ष सुनील यादव ने डकरा परियोजना पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है. पत्र में कहा गया है कि डकरा खदान में जिन रैयत विस्थापितों ने अपनी जमीन दी हैं, उन विस्थापित गांव का एक भी विकास का काम नहीं हुआ है, जैसे बिजली, सड़क, पानी, स्कूल, स्कूल बस, चिकित्सा इत्यादि शामिल है. शाखा सचिव श्याम जी महतो ने कहा कि डकरा परियोजना के कुछ रैयत जिनकी जमीन अधिग्रहण कर ली गयी पर अभी तक नौकरी मुआवजा पुनर्वास नहीं मिल पाया है और ना ही रोजी-रोजगार के बारे में कोई ठोस कदम विस्थापितों के लिए उठाया गया है. यहां के रैयत देश की ऊर्जा बढ़ाने के लिए अपनी जमीन देकर के दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वही प्रबंधन विस्थापितों के मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य समस्याओं को लेकर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है. जिसको लेकर के मोर्चा ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है