पुलिस ने 580 ग्राम हेरोइन के साथ मां व बेटे को किया गिरफ्तार
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने 580 ग्राम हेरोइन के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की रघुनाथगंज थाने की पुलिस ने 580 ग्राम हेरोइन के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर मुख्य पथ पर छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 313 ग्राम हेरोइन बरामद किया. वहीं, युवक रफी शेख के साथ मौजूद उसकी मां मनवारा बीबी के पास से 267 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. गिरफ्तार मां व बेटे लालगोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. रघुनाथगंज प्रखंड के बीडीओ सुबीर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लालगोला के रफी शेख और उसकी मां उत्तरबंग सिलीगुड़ी से हेरोइन लाकर बस पकड़ने के लिए 12वीं राष्ट्रीय सड़क के उमरपुर मोड़ के बस स्टैंड पर खड़े हैं, जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान से दोनों मां-बेटा को संदिग्ध हालत में देखा और तलाशी के बाद हेरोइन बरामद किया. गिरफ्तार दोनों को जंगीपुर के अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
