सांसद पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी को भेेंट की शिव प्रतिमा

आज पटना एयरपोर्ट पर

By Abhishek Bhaskar | September 26, 2025 6:47 PM

पूर्णिया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर आज पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी वाड्रा का विशेष स्वागत किया और उन्हें भगवान शिव की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया. एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान सांसद पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी से संक्षिप्त बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खासकर महिलाएं लंबे समय से अपने अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष कर रही हैं. ऐसे समय में प्रियंका गांधी जैसी दृढ़ और संवेदनशील नेता का बिहार आना निश्चित रूप से जनता के बीच नई उम्मीद और उत्साह का संचार करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है