एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, छात्रों ने लगाया 100 से अधिक पौधे

By SANJEET KUMAR | August 31, 2025 11:31 PM

इंटर कॉलेज महागामा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाये. पौधारोपण के दौरान पपीता, महोगनी, कटहल, बरगद, शरीफा सहित अन्य फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया. सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया और भविष्य में इन पौधों की देखभाल करने का वचन भी दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य मुख्तार अहमद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार माता हमें जीवन देती हैं, उसी प्रकार वृक्ष हमें जीवनदायी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से न केवल पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी हरित वातावरण का लाभ उठा सकेंगी.

पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की दी प्रेरणा

प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए ताकि पर्यावरण बचाया जा सके. कार्यक्रम में शाखा पदाधिकारी मलय कांति दास, सजल हजारी, सुदेश ब्रह्म, आर्य कालिदास भारती, डॉ. आस्तिक कुमार मिश्र, डॉ. सुनील गुप्ता, रजनीश आनंद, अनुज कुमार शर्मा, अनंत कुमार गुप्ता, सुमित कुमार मिश्रा, नजीर आलम, मिथुन कुमार दास, सुमित कुमार दास, विभीषण साह, अपूर्व कुमार दास, वहीदा खानम, अनुजा भारती सहित कई शिक्षक और दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सभी ने मिलकर पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लेने का संकल्प लिया. पौधारोपण के बाद छात्रों ने नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और लोगों को पेड़ लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है