फरार वारंटी के घर में चिपकाया गया इश्तेहार

हिरणपुर. न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे एक वारंटी के हाथकाठी स्थित आवास में पुलिस ने शुक्रवार इश्तेहार चिपकाया. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना कांड सं 28/16 एवं सीजीएम

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2025 6:54 PM

हिरणपुर. न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे एक वारंटी के हाथकाठी स्थित आवास में पुलिस ने शुक्रवार इश्तेहार चिपकाया. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना कांड सं 28/16 एवं सीजीएम कोर्ट जीआर नम्बर 149/16 के फरार वारंटी हाथकाठी के छिटकापाड़ा निवासी कैलाश कुमार साह है, जिसके घर में थाना के एसआइ गोपाल कुमार महतो, एएसआइ गोविंद कुमार साह ने गवाहों की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान फरार वारंटी के घर में कोई भी सदस्य नहीं पाया गया. पुलिस ने गवाहों को निर्देश दिया कि सशरीर न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जमानत करायें. अन्यथा आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है