शहरी इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे, नियमित और सक्रियता के साथ हो पुलिस की गश्ती
पुलिस लगाये आपराधिक घटनाओं पर रोक विषय को लेकर लोगों ने रखे विचार
प्रभात खबर की ओर से प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें त्योहार से पहले जिले, विशेषकर शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं जैसे चोरी, छिनतई और बाइक चोरी को लेकर गंभीर चिंता जतायी गयी. संवाद का आयोजन कारगिल चौक के निकट किया गया, जिसकी अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. कार्यक्रम में शहर के प्रमुख व्यवसायियों सहित कई बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने बताया कि बीते कुछ महीनों में गोड्डा जिला, विशेषकर शहरी क्षेत्र और आसपास के गांवों में चोरी व छिनतई की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस की गश्ती व्यवस्था प्रभावी नहीं है और यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने मांग की कि गश्ती को नियमित और सक्रिय बनाया जाये तथा शहर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. संवाद में यह बात भी सामने आयी कि रात के अंधेरे में नशे के आदी असामाजिक तत्व चोरी और अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की अपराधियों तक सीमित पहुंच और गश्ती व्यवस्था की कमजोरियों के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रभात खबर द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं को उजागर करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की और आशा जतायी कि प्रशासन इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
