भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ में पंकजा कुमारी सहसंयोजिका मनोनीत

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | September 25, 2025 5:54 PM

पूर्णिया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दालसनिया के आदेशानुसार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ में पंकजा कुमारी को सहसंयोजिका के महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मनोनीत किया गया है. पंकजा कुमारी की संगठनात्मक क्षमता, सामाजिक कार्यों में सक्रियता और समर्पण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ नई ऊंचाइयों को छुएगा और खेल के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.भाजपा का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ एक शक्तिशाली, स्वाभिमानी और सांस्कृतिक भारत का पुनरुत्थान करना है. पंकजा कुमारी से अपेक्षा है कि वे इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग से संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है