Gopalganj News : बिजली कटौती, जर्जर तार व ट्रांसफाॅर्मर के सवाल पर गरमायी पंस की बैठक
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की.
फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की. बैठक में कुल 80 प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे गये, जिनमें 60 विकास संबंधी प्रस्ताव पहले से तय थे, जबकि बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा 20 अतिरिक्त प्रस्ताव भी शामिल किये गये. बैठक के आरंभ में ही सदस्यों ने बिजली कंपनी की लचर व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जतायी. ग्रामीण इलाकों में बार-बार बिजली कटौती, जर्जर नंगे तार, पोल की समस्या और ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता को लेकर कई शिकायतें उठायी गयीं. मुखिया गुलाम रसूल कप्तान ने बताया कि पंचायत स्तर के कई सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, लेकिन रिचार्ज नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
सड़क मरम्मत से लेकर कब्रिस्तान की घेराबंदी की उठी मांग
बैठक में बथुआ बाजार पंचायत की मुखिया मीरा कुमारी ने वार्ड 9 की अनुसूचित जाति बस्ती में नाला निर्माण और पीसीसी रोड की मरम्मत का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. इसके अलावा वार्ड 6 और 11 में स्थित सरकारी कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग भी उठायी. फुलवरिया पंचायत के मुखिया अल्ताफ हुसैन ने पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत एक योजना को बदलने के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों के बीच असंतोष फैल रहा है. प्रखंड प्रमुख ने सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, शौचालय, नल-जल योजना और सामुदायिक भवन निर्माण जैसी प्राथमिक जरूरतों पर जोर दिया.
तकनीकी समीक्षा कर विकास योजनाओं पर होगा काम
बैठक में बीडीओ पूजा कुमारी ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति में रखे गये सभी प्रस्तावों की तकनीकी समीक्षा की जायेगी और उपयुक्त प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं में शामिल किया जायेगा. उन्होंने क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीएओ अरविंद कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नजमी, सांख्यिकी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, अंचल निरीक्षक अब्बास बैठा, बीपीआरओ सुमी प्रिया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शोभा कुमारी सहित कई प्रखंड अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
