सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान पंच की मौत

बाराहाट प्रखंड की गुरुद्वारा पंचायत के पंच वशिष्ठ कुमार (40) की सर्पदंश से मौत हो गयी

By SHUBHASH BAIDYA | September 26, 2025 7:34 PM

बांका/बाराहाट. बाराहाट प्रखंड की गुरुद्वारा पंचायत के पंच वशिष्ठ कुमार (40) की सर्पदंश से मौत हो गयी. गुरुवार रात घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार पंच खेत की तरफ गये हुए थे. जहां पर उन्हें किसी जहरीले सांप ने डंस लिया. जब वह घर पहुंचे तो मूर्छित हो गये. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने इलाज के लिए उन्हे बाराहाट अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया. मायागंज में इलाज के दौरान ही गुरुवार की रात उनकी जान चली गयी. जानकार बताते हैं कि पंच के रूप में कार्य करते हुए वशिष्ठ कुमार एक मृदू भाषी स्वभाव के व्यक्ति थे, जो गांव के सब लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लेते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है