पैसे लेन देन के मामले में बाइक व नकदी छीनने का आरोप

प्रतिनिधि रजौन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओड़हारा गांव में पैसे के लेन देन को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे को मारपीट कर बाइक व नकदी छीन लिया है. पीड़ित ओड़हारा गांव

By Prabhat Khabar Print | April 30, 2024 9:24 PM

प्रतिनिधि रजौन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ओड़हारा गांव में पैसे के लेन देन को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे को मारपीट कर बाइक व नकदी छीन लिया है. पीड़ित ओड़हारा गांव निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर में वह अपने घर में बैठा था तभी शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्रा मेरे घर आया तो मैं उनसे अपना बकाया पैसा मांगा, लेकिन उसने मेरे साथ मारपीट कर मोबाइल, पांच हजार नकद व बाइक छीन कर वहां से चला गया. करीब 1 घंटे बाद आरोपी ने मेरी बाइक को भागलपुर-हंसडीहा के बनगांव के समीप केशव पैलेस के पास गड्ढे में गिराकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित ने रजौन थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version