डायट में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुक्रवार को कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 26, 2025 8:45 PM

कोडरमा बाजार. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुक्रवार को कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन डायट की प्राचार्या सरिता कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कबाड़ से जुगाड़ एक बेहतर उदाहरण बन सकता है. बौद्धिक क्षमता के विकास में यह मददगार साबित होता है. कार्यक्रम में जिले के माध्यमिक और उत्तर माध्यमिक विद्यालयों ने प्रदर्शनी में उपस्थिति दर्ज की. कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्रथम सीएम सीडी प्लस टू उवि झुमरीतिलैया, द्वितीय राज्य संपोषित प्लस टू उवि, बासोडीह व तृतीय स्थान पर सीएच प्लस टू उवि झुमरीतिलैया ने प्राप्त किया. वहीं 10 विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया. कार्यक्रम में सफल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार,संकाय सदस्य अजित कुमार आजाद, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कु यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है