दिल्ली तक चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
समस्तीपुर मंडल, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से नयी दिल्ली, दिल्ली व आनंद विहार के मध्य चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
सीतामढ़ी. आगामी पर्व त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर तथा उनकी सुविधा हेतु समस्तीपुर मंडल, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से नयी दिल्ली, दिल्ली व आनंद विहार के मध्य चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. जिसमें दो जोड़ी ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन से होकर जायेगी. गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 29 सितंबर 2025 से 30 नंवबर 2025 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 30 सितंबर 2025 से एक दिसबर 2025 तक प्रतिदिन सीतामढ़ी से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल दो अक्तूबर 2025 से 27 नवबंर 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन शुक्रवार को 22.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल तीन अक्तूबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन के खुलने से पर्व के समय दिल्ली से घर आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
