वाहन चेकिंग में कटा 5500 का ऑनलाइन चालान

एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है.

By VINAY PANDEY | September 24, 2025 7:24 PM

सुरसंड. एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 5500 का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.

आदित्य हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने मंगलवार रात पटदौरा गांव में छापेमारी कर आदित्य कुमार की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त रोशन कुमार एवं टाइगर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने इसकी पुष्टि की है. आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है