बोनस 1.25 लाख से कम पर समझौता नहीं : विधायक अनूप सिंह

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) की रीजनल सभा

By DINESH PANDEY | September 24, 2025 9:43 PM

प्रतिनिधि,

खलारी.

इंटक मजदूरों की आवाज को हमेशा बुलंद करता आया है. केंद्र सरकार कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है. लेकिन मजदूरों के एकजुट संघर्ष से उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी. उक्त बातें डकरा ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) की रीजनल सभा में बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इंटक की सदस्य संख्या आज भी कई यूनियनों से अधिक है और संगठन लगातार मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है. विधायक को कोलकाता हाईकोर्ट के मानकीकरण समिति में इंटक को शामिल करने के आदेश की जानकारी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह मजदूरों की बड़ी जीत है. उन्होंने बोनस को लेकर कहा कि इंटक 1.25 लाख से कम पर किसी हाल में समझौता नहीं करेगा. कहा कि यदि उक्त राशि से कम पर सहमति बनी तो इंटक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेगा. सभा में श्यामला सरकार, महेश सिंह, संजीव सिंह, विद्यापति सिंह, गुंजन सिंह, कासिम उर्फ मुन्ना समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया. सभा में वरिष्ठ नेता ललन प्रसाद सिंह अपने समर्थकों के साथ इंटक में शामिल हुए. विधायक अनूप सिंह ने उनका माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया. अध्यक्षता सुधीर राय ने की. संचालन सुधीर सिंह ने किया. सभा में एनके, पिपरवार, हजारीबाग, मगध आम्रपाली, बोकारो, करगली, राजहरा, कुजू, अरगड्डा सहित विभिन्न क्षेत्रों के पदधारी व सैकड़ों मजदूर मौजूद थे.

डकरा में इंटक की हुई सभा

24 खलारी 02, डकरा में इंटक की सभा में मजदूर नेता को सम्मानित करते विधायक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है