निकाय चुनाव की तिथि जल्द घोषित करे सरकार : रणधीर
- नगर निकाय चुनाव में हो रहे विलंब पर भाजपाइयों ने दिया धरना संवाददाता, जामताड़ा. राज्य सरकार की ओर से निकाय चुनाव कराने में हो रहे विलंब के खिलाफ,
– नगर निकाय चुनाव में हो रहे विलंब पर भाजपाइयों ने दिया धरना संवाददाता, जामताड़ा. राज्य सरकार की ओर से निकाय चुनाव कराने में हो रहे विलंब के खिलाफ, चुनाव की तिथि तुरंत घोषित करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने और मतदान में इवीएम का प्रयोग करने की मांग को लेकर गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना दिया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे. मौके पर रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है. पूरे राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है. सभी अधिकारी को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट है, जिससे कि राज्य सरकार को उनका हिस्सा मिल सके. क्योंकि राज्य में सभी नगर निकाय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इसी कारण राज्य सरकार नगर निकायों चुनाव नहीं कराना चाहती है. नगर निगम, नगर पंचायत और नगर परिषद में जनप्रतिनिधि नहीं रहने से अधिकारी बेलगाम होकर लूट खसोट को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका सीधा संबंध राज्य सरकार से है. कहा, भाजपा पांच से सात जनवरी तक जहां-जहां नगर परिषद, नगर निगम और नगर पंचायत का क्षेत्र है वहां एक दिवसीय महाधरना कर रही है. कहा, पार्टी की तीन मांग प्रमुख हैं, जिसमें चुनाव अविलंब कराया जाय, चुनाव इवीएम से और दलीय आधार पर कराया जाय. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि ये सरकार चुनाव कराने के मूड में नहीं है. बार-बार चुनाव को टाला जा रहा है. नगर पंचायत के सारे अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. हमलोग चाहते है कि तारीख का एलान अविलंब हो. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपनी हार के डर से नगर निकायों के चुनाव दलीय आधार पर करना नहीं चाहती. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. दलीय आधार पर चुनाव होने पर जनता को सही विकास और सही विचारधारा को चुनने का अवसर मिलता है, जबकि निर्दलीय चुनाव होने पर पैसे का खेल चलता है. सही ईमानदार और योग्य उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेना मुश्किल हो जाता है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी अपनी मांगों को लेकर काफी गंभीर है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि नगर पंचायत में प्रतिनिधि नहीं होने के कारण क्षेत्र में सारा कार्य प्रवाहित हो चुका है. इससे नगरवासियों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मंच संचालन कार्यक्रम प्रभारी कमलेश मंडल व धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष प्रदीप राउत ने दिया. मौके पर भाजपा नेता तरुण गुप्ता, माधव चंद्र महतो, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, जिला महामंत्री मितेश शाह, कार्यक्रम प्रभारी मोहन शर्मा, भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा, विनोद मंडल, महेंद्र मंडल, विष्णु मंडल, बबिता झा, सुकुमार सर्खेल सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
