ज्ञान व स्वच्छता संग हों, तभी राष्ट्र का समुचित उत्थान : प्रो सावित्री

पूर्णिया कॉलेज

By Abhishek Bhaskar | September 26, 2025 5:21 PM

– पूर्णिया कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कार्यक्रम पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का कर्तव्य केवल पढ़ाई-लिखाई तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही आवश्यक है. शिक्षा हमें ज्ञान प्रदान करती है, वहीं स्वच्छता हमें स्वास्थ्य और सम्मान देती है. जब ज्ञान और स्वच्छता दोनों साथ हों, तभी राष्ट्र वास्तविक प्रगति और उन्नति की ओर बढ़ सकता है. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम इकाई सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष सीए राजेश एस झा ने कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, यह राष्ट्र सेवा है. यदि हम सभी प्रतिदिन थोड़ी देर श्रमदान करें तो समाज स्वच्छ और स्वस्थ बन जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की. इस अवसर पर डॉ. ए खान, डॉ. सी के मिश्रा, डॉ. मनीष, डॉ. मुजाहिद हुसैन, डॉ. रमन गुंजन, उत्तम घोष एवं अबु फजल, शिक्षकेतर कर्मियों में अरुण वर्मा, मनतोष कुमार , राजेश कुमार, छात्र-छात्राओं में भी कशिश कुमारी, शुचि कुमारी, अनुपमा कुमारी, ज्योति कुमारी, इक़बाल, कौशल कुमार, सचिन कुमार आदि ने स्वच्छता का संदेश फैलाने और इसे जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है